बागौर (बरदीचंद जीनगर)। थाना क्षेत्र के अमरगढ़ ग्राम में पंचायत भवन के पास रहने वाले देवी लाल बैरवा के मकान में मध्य रात्रि को दो चोरों ने छत पर सोई महिला राधा देवी पत्नी गौरी शंकर बैरवा के गले में करीब सवा तोला वजनी सोने के आभूषण एवं एक चांदी का नावा चोर चाकू से काट ले गए। चोरों से बचाव करती पीडि़त महिला के गले में चाकू की खरोंच लग गई। अचानक हुई घटना से महिला घबरा गई और कुछ समय बाद हल्ला मचाया तो पास में सो रहे परिवार के सदस्यों को जानकारी मिली। इस दौरान दो युवक मकान की दीवार कूदकर बाइक से लसाडिय़ा गांव की तरफ भाग गए। पीडि़त महिला ने बताया कि एक छोटे कद काठी का युवक था जो चाकू से गले मे पहले सोने के आभूषण काटकर अपने साथी के साथ भाग गया। सूचना मिलने पर बागौर थाने से एएसआई रावत सिंह, बीट प्रभारी रामचंद्र, मुकेश कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
घटना के बाद सरपंच जगदीश कलावती सुवालका ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के सभी कस्बों के चौराहों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिससे ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की मदद हो सके।